पीलीभीत, नवम्बर 20 -- अमरिया। क्षेत्र के धुंधरी में स्थित प्रसिद्ध दरगाह मकसूदुल औलिया खानकाह हसनी मकसूदी जहांगीरी के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सूफी शाकिर हुसैन मियां की जेरे सरपरस्ती में हज़रत ख़्वाजा सूफी मकसूद हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का चार रोज़ा 12 वां सालाना उर्स बड़ी शान शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत शाह नियाज़ मियां, दिल्ली दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन हज़रत सूफी अजमल निजामी ने शिरकत कर सज्जादानशीन हज़रत सूफी शाकिर मियां की दस्तार बंदी की उर्स में दरगाह भैंसोड़ी शरीफ़ से शाहनवाज हुसैन मियां हज़रत रियासत मियां तशरीफ़ लाए। उर्स के दौरान हल्काए ज़िक्र, सलातो सलाम ,चादर पोशी, गुल पोशी, शब्बेदारी महफिले शमा, का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया। शायरे इस्लाम द्वारा नात मनकवत पेश किए गए। बुधवार दोप...