उरई, अगस्त 30 -- कोंच। संवाददाता पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत ( जन्म दिवस) 12 रबीउल अव्वल ईद मीलादुन्नबी मुबारिक मौके पर निकलने वाला अजीमुश्शान जुलूस -ए-मोहम्मदी हर साल की तरह इस साल भी तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे एहतमाम व जेरे कयादत में पूरी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा जिसकी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं । जुलूस ए मोहम्मदी अपने कदीमी रिवायत परंपरा के मुताबिक दिन शुक्रवार को बाद नमाज जोहर ठीक 2 बजे मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से उठाया जाएगा जो कि नगर में घूमते हुए जामा मस्जिद पुरानी तहसील जबाहर नगर में रात 8 बजे मुल्क में अम्न चैन कायम रहने की दुआ के साथ सम्पन्न होगा तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती व जुलूस- ए- मोहम्मदी के सदर हाजी रहम इलाह...