गंगापार, सितम्बर 5 -- फूलपुर नगर पंचायत में हज़रत मोहम्मद के जन्म दिवस पर जुलूस निकाला गया। रात से ही नगर व आसपास के गांवों की मस्जिदों को झालरों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। सुबह आठ बजे कस्बे के विभिन्न मोहल्लों कोहना, कैथाना, मुल्लाना, शुक्लाना, जाफरगंज, इस्माइलगंज, अंसार नगर, बरई टोला, दुनियागंज, जमीलाबाद, कर्नलगंज, फरीदाबाद, शेखपुर, पूरा अच्छई तथा गांव गुलहरिया, ढोकरी, लिलहट आदि से लोग अपने-अपने झंडे लेकर ईदगाह सिकंदरा रोड पर एकत्र हुए। अनीस एडवोकेट की देखरेख में जुलूस को तरतीब देकर रवाना किया गया। जुलूस रेलवे क्रॉसिंग से तहसील, बस स्टैंड होते हुए बानगी बाजार तक पहुंचा। रास्ते में विभिन्न कमेटियों द्वारा जुलूस का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब की शान में नात पढ़ते और "नारे तकबीर" बुलंद करते रहे। श...