कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। शुक्रवार को जिलेभर में स्वाधीनता दिवस पूरी शानोशौकत के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर कलक्ट्रेट समेत सभी जिला स्तरीय कार्यालयों व स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्धारित समय पर ध्वजारोहण के बाद जगह-जगह देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस को लेकर जिले में दो अगस्त से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रामों का आयोजन कराया जा रहा था। शुक्रवार को जिलेभर में आजादी के पर्व को मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, विकास भवन समेत सभी जिला, तहसील, ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले भर के स्कूलों में स्वाधीनता दिवस पर्व को को लेकर कार्यक्रम होंगे। नगर पंचायतों में देशभक्ति के गीत सुबह से लेकर शाम ...