नई दिल्ली, मई 8 -- सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की है। 'क्रिकेट के भगवान' ने कहा कि हिटमैन की क्रिकेट यात्रा शानदार रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बतौर खिलाड़ी और कप्तान अपना बेस्ट दिया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के ऐलान के एक दिन बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके टेस्ट डेब्यू को भी याद किया। संयोग से सचिन तेंदुलकर ने जिस सीरीज में टेस्ट से संन्यास लिया था, उसी सीरीज में रोहित शर्मा का डेब्यू हुआ था। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने लंबे इंतजार के बाद 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर युवा रोहित को उनके टेस्ट पदार्पण पर टीम इंडिया का कैप किसी और ने नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ही दिया था। ...