नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- टीवीएस के टू-व्हीलर को बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में शानदार ग्रोथ मिली। इस दौरान टीवीएस के टू-व्हीलर की बिक्री 4,97,841 यूनिट्स रही। जो पिछले साल के मुकाबले 27 पर्सेंट ज्यादा है। घरेलू मार्केट में भी मजबूती रही जहां बिक्री 20 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ 3,05,323 से बढ़कर 3,65,608 यूनिट्स तक पहुंच गई। बता दें कि इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 34 पर्सेंट ग्रोथ के साथ 2,42,222 यूनिट्स हो गई। जबकि स्कूटर की बिक्री 27 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ 2,10,222 यूनिट्स तक पहुंच गई।इलेक्ट्रिक व्हीकल की भी बिक्री बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी टीवीएस ने कमाल किया। ईवी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 46 पर्सेंट बढ़कर 38,307 यूनिट्स तक पहुंच गई। कंपनी के ग्लोबल कारोबार ने भी नए रिकॉर्ड बनाए। बता दें कि विदेशी मार्केट में कुल 1,48...