छपरा, अगस्त 17 -- सादगी, सौम्यता और अनुधासन के साथ जुलूस-ए-मुहम्मद छपरा। पैगंबर हज़रत मोहम्मद स० अ० यौम ए पैदाइश पर आयोजित बैठक में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी के संबंध मे उक्त बातें बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय इस्लामिक संस्था दारुल उलूम नईमिय जामा मस्जिद साहेबगंज के सब्र्राह ए आला हज़रत मौलाना नेसार अहमद मिस्वाही ने कही । उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद में 4 सितंबर गुरुवार को रात्रि मे जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का कांफ्रेंस आयोजित किया जाएगा। कांफ्रेंस मे देश -विदेश के नामवर उलेमा शिरकत करेंगे जिनमें मौलाना मुफ़्ती महमूद अख्तर सोनभद्र उ०प्र०, सहवाज रज़ा नूरी कोलकात्ता, ताहिर रामपुरी,नसीम शहर गयावी, रहमत लतीफी नेपाल,आदि महफ़िल को गुलनार बनाएंगे मौलाना नेसार ने आगे बताया कि 5 सितंबर शुक्रवार को सुबह फ़ज़िर के नमाज के बाद जुलुस ए मुहम्मदी का...