नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Groww share: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को पहली बार 10% का लोअर सर्किट देखने को मिला। लगातार छह दिनों की तेज बढ़त के बाद शेयर में यह कमजोरी दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड को भी पहले के 20% से घटाकर 10% कर दिया गया। ग्रो शेयर प्राइस की बात करें तो बुधवार को यह Rs.188.58 पर खुला। दिन का न्यूनतम स्तर Rs.169.94 और उच्चतम स्तर Rs.188.59 रहा। इसके बावजूद शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस से 89% ऊपर ट्रेड कर रहा है।लिस्टिंग के बाद टूटा शेयर ग्रो के शेयर को बाजार में आए अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं, लेकिन इस दौरान शेयर ने अपने IPO प्राइस Rs.100 से लगभग दोगुना उछाल दिखा दिया था। मंगलवार के कारोबार में स्टॉक ने अपने इश्यू प्राइस से करीब...