वॉशिंगटन, फरवरी 11 -- इजरायल और हमास के बीच फिलहाल अस्थायी सीजफायर जारी है, लेकिन अगली चिंगारी कहीं अमेरिका के चलते न भड़क जाए। इस बात का डर डोनाल्ड ट्रंप के रुख से बढ़ गया है, जिन्होंने अब गाजा को लेकर कहा है कि यहां से फिलिस्तीनियों को निकलना होगा और फिर उन्हें यहां वापसी का मौका नहीं मिलेगा। यही नहीं उन्होंने गाजा को एक शानदार रियल एस्टेट साइट कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा पट्टी एक अच्छा रियल एस्टेट है, जिस पर अमेरिका अपना नियंत्रण करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका शानदार तरीके से विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कम बजट में ही इस इलाके का हम शानदार विकास कर लेंगे, इसकी मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उनका यह कहना चौंकाने वाला है क्योंकि पहले भी उन्होंने फिलिस्तीनियों को गाजा से निकलने का प्रस्ताव दिया था। तब उनके प्रशासन के अन...