नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Crizac Ltd IPO Listing Today: क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ आज बुधवार, 9 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। शेयर बाजारों में बढ़ती अस्थिरता के बीच B2B शिक्षा प्लेटफॉर्म क्रिजैक लिमिटेड के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर शानदार शुरुआत की। एनएसई पर यह शेयर Rs.281.05 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस Rs.245 प्रति शेयर से 14.71% अधिक है। लिस्टिंग के बाद इसमें 3% तक की तेजी दर्ज की गई और यह 288.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।2 जुलाई को खुला था IPO बता दें कि 860 करोड़ रुपये के कुल साइज वाला यह आईपीओ 2 जुलाई से 4 जुलाई तक बोली के लिए खुला था। इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 62.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान, आईपीओ को उपलब्ध 2.45 करोड़ शेयरों के मुकाबले 1.54 करोड...