नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Kotak mahindra bank share: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के बिजनेस अपडेट के बाद अब इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर 4% से अधिक बढ़त के साथ 2241 रुपये पर पहुंच गया। बैंक के शेयर अप्रैल 2025 में 2301.55 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2024 में शेयर 1679.10 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।बैंक का बिजनेस अपडेट कोटक महिंद्रा बैंक के जून तिमाही के कारोबारी अपडेट ने निवेशकों को प्रभावित किया। बैंक के कुल अग्रिमों में साल-दर-साल 14% और तिमाही-दर-तिमाही 4.2% की वृद्धि हुई और यह Rs.4.45 लाख करोड़ हो गया। बैंक के डिपॉजिट में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। साल-दर-साल 14.6% और तिमाही-दर-तिमाही 2.8% बढ़कर Rs.5.13 लाख करोड़ हो गई। हालांकि, च...