आगरा, नवम्बर 23 -- शहर के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह शनिवार को भव्यता के साथ हुआ है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अतिथियों उनकी सराहना की। इस दौरान शानदार प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बजीं। जिससे समारोह गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणय सिंह, विशिष्ट अतिथि आगरा डायसिस के पूर्व मुख्य अध्यक्ष डॉ. अल्बर्ट डी सूजा, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राफी मंजली द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान, सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सिरिल प्रकाश मोरस एवं प्रबंधिका सिस्टर ऐलिजाबेथ सेल्वी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित क...