आगरा, नवम्बर 23 -- यातायात माह में नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 19 ट्रकों के चालान काटे हैं। जबकि एक ट्रक और ऑटो को सीज किया है। नियम तोड़ने पर वाहन चालकों पर 2.56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों एवं आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कासगंज-सोरों मार्ग, नदरई चौराहा, बिलराम गेट चौराहे, बाईपास, कासगंज-अमांपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट लगाए दौड़ रहे 19 ट्रकों के चालान काटे हैं। वहीं एक ट्रक और ऑटो को सीज किया है। दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने, मोबाइल फोन पर बात करन एवं गलत दिशा में वाहन चलाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर 160 वाहनों के चालान काट...