कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर-रनियां में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साह, और अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहाकि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि जीवन में स्वस्थ शरीर, तेज दिमाग और सकारात्मक सोच का सबसे मजबूत आधार है। खेल हमें संघर्ष, अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं, जो बच्चे खेल को अपनाते हैं,वह जीवन में आगे बढ़ने की मजबूत क्षमता विकसित करते हैं। आप सभी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नशामुक्त, सक्रिय व समर्पित जीवन जीने का संकल्प लें। कहाकि पीएम के खेलो इंडिया-युवा शक्ति, खे...