देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सोंदा स्थित सनबीम स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव परिक्रमा-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ धर्म दर्शन पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य व संगीत की अद्भुत प्रदर्शन कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। कार्यक्रम के सुरों का संगम में समृद्धि, दिव्या, जान्हवी, प्रज्ञा, खुशी, रोशनी, अस्तित्व, रविकांत, आराध्या, श्रेया, भानु, रुद्रांश ने शानदार गीत प्रस्तुत किया। वहीं नृत्य बेपरवाह जिंदगी में आकृति राव, मानस आनंद, अनय, पृशा, इशिता, आरोही ने कोई कहे कहता रहे कितना भी मुझको... गाने पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। खुशियों की ...