नई दिल्ली, जुलाई 22 -- AGI greenpac share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ग्लास कंटेनर कंपनी एजीआई ग्रीनपैक के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े। दरअसल, कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। जून तिमाही के दौरान कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ है। इस खबर के बाद मंगलवार, 22 जुलाई, 2025 को शेयर 18 प्रतिशत तक उछलकर Rs.988 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद शेयर में मुनाफावसूली देखी गई और भाव 980 रुपये के नीचे आ गया। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,300 रुपये और 52 हफ्ते का लो 600 रुपये है।कैसे रहे तिमाही नतीजे जून 2025 तिमाही के दौरान एजीआई ग्रीनपैक का मुनाफा सालाना आधार पर 6% बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही के दौरान एजीआई ग्रीनपैक का राजस्व 22% बढ़कर 688 करोड़ रुपये हो गया। इसका परिचालन लाभ सालाना आधार पर 4...