नई दिल्ली, मई 21 -- Trident share price: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड के पेनी शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 29.44 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करबी 16 फीसदी उछलकर 34.60 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 33.48 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 13.72% बढ़कर बंद हुआ। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 23.20 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जून महीने में शेयर 41.79 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कंपनी के तिमाही नतीजे यार्न, रसायन, कपड़ा और कागज उत्पादक ट्राइडेंट लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 133.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल प...