नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Bank of maharashtra share: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। शानदर तिमाही नतीजे के बीच बैंक के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंक के शेयर 55.18 रुपये पर थे। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.15% बढ़कर बंद हुआ।बैंक का नेट प्रॉफिट कितना? इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का पिछले वर्ष इसी तिमाही में प्रॉफिट 1,327 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में उसने 7,128 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,017 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कुल आय 6,809.2 करोड़ रुपये से बढ़कर...