अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बोरना स्थित 45वीं वाहिनी पीएसी में चल रही 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो लीग व दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान 38वीं वाहिनी अलीगढ़ व 45वीं वाहिनी अलीगढ़ की टीमों ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा लीग मुकाबलों में एटा व बरेली विजेता रहे। बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहला लीग मैच 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली व 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के बीच खेला गया। इसमें बरेली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बरेली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवरों में 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बरेली से गोविंदा ने 51 व सुरेंद्र प्रसाद ने 49 रन की शानदार पारी खेली। 41वीं ...