नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- फैशन की दुनिया में एक ट्रेंड ऐसा है, जो 16वीं शताब्दी में ही शुरू हो गया था और आज भी फैशन के दीवानों का पसंदीदा है। यह आपको विंटेज से लेकर नवीनतम लुक देने का दम रखता है। यह है सीक्वेन, जो अपने आकार के कारण अरबी शब्द सिक्के से बना है। फैशन के गलियारों में इसे असली पहचान 1920 में मिली। उसके बाद से यह खास मौकों की पहचान-सा बन गया है। इसका इस्तेमाल आज ड्रेस के साथ हेयर एक्सेसरीज, आर्टीफीशियल ज्वेलरी और यहां तक कि डेकोरेशन के सामान में भी किया जा रहा है। सीक्वेन के बैग, ड्रेस, साड़ी, टॉप, ब्लाउज, यहां तक कि फुटवियर भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन अधिकांश लोग सीक्वेन की चमक-दमक के कारण इसे पहनने से झिझकते हैं। आपकी यह झिझक तभी कम हो सकती है, जब आपके पास सही जानकारी हो यानी जब आपको यह पता चल जाए कि किस मौके पर सीक्वेन को क...