नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- अब फोटो के लिए लंबा इंतजार करने की जरूर नहीं है। आज के दौर में आप न सिर्फ मोबाइल से हाई क्वॉलिटी फोटो क्लिक कर सकते हैं, बल्कि प्रिंटर से घर पर ही हाई क्वॉलिटी कलर इमेज को भी निकाल सकते हैं। इन कलर प्रिंटर को अमेजन से 40 फीसद छूट पर खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक डिस्काउंट के साथ ही कई अन्य छूट का लुत्फ उठाया जा सकता है। अमेजन जिन प्रिंटर पर छूट दे रहा हैं, उसमें एचपी, कैनन जैसे प्रिंटर ब्रांड शामिल हैं.. यह एक ऑल-इन-वन इंक-टैंक प्रिंटर है जो प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटोकॉपी हर तरह के काम के लिए बेस्ट है। इसे अमेजन से 39 फीसद डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह प्रिंटर घर और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट है। यह प्रिंटर हाई पेज यील्ड, लो कॉस्ट प्रिंटिंग और वाई-फाई WiFi कनेक्टिविटी के साथ आता है। एक ऑल-इन...