नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और काफी सारी टू बी ब्राइड्स अपने मेहंदी के लुक के लिए काफी सारी तैयारियों में लगी होंगी। साथ ही मेहंदी आर्टिस्ट की भी बुकिंग कर ली होगी। लेकिन इन सारी चीजों के साथ ही शादी के स्पेशल दिन पर मेहंदी के रंग को परफेक्ट गाढ़ा करने के बारे में नहीं सोचा होगा। दरअसल, काफी सारी ब्राइड्स अक्सर ये 5 तरह की मिस्टेक्स कर देती हैं। जिसकी वजह से शादी जैसे लाइफटाइम मोमेंट पर उनकी मेहंदी का रंग परफेक्ट गाढ़ा नजर ही नहीं आता और उन्हें काफी निराशा मिलती है। लेकिन बाकी ब्राइड्स की तरह आप इन 4 गलतियों को मेहंदी वाले दिन ना दोहराएं। नहीं तो शादी के मोमेंट पर आपकी मेहंदी का रंग भी फीका ही रह जाएगा।मिस्टेक नंबर 1 जिस दिन मेहंदी लगवानी हो उसके ठीक एक दिन पहले हाथों पर वैक्सिंग और पॉलिशिंग जैसी चीजों को ना क...