मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नयाटोला मोहल्ले के शुभम पांडेय की 26 नवंबर को शादी होनी है। शादी से 23 दिन पहले विश्वविद्यालय में टहलने के दौरान स्कूटी सीख रही महिला ने स्कूटी से पीछे से टक्कर मार दी। शुभम सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा। उसके होंठ बीच से फट गए और सामने के पांच दांत टूट गए। अब शादी के लिए दांत लगवाने और होंठ का ऑपरेशन करवाने में लाखों रुपये का खर्च आ रहा है। शुभम की परेशानी है कि ऐसी हालत में वह शादी कैसे करेगा। उसने स्कूटी सीखने वाली अज्ञात महिला के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि तीन नंवबर को उसके साथ उक्त घटना घटी है। शादी से ठीक पहले दांत टूट जाने से स्थिति खराब हो गई है। शुभम ने पुलिस को बताया है कि जब उसने महिला को बोला कि आखिर स्कूटी नहीं चलाने आती थी तो क्य...