ओमप्रकाश जैन, नवम्बर 11 -- यूपी के सहारनपुर के नागल क्षेत्र में बहन-भाई के अटूट प्रेम की मिसाल देखने को मिली। यहां एक बहन ने अपने बीमार भाई की जान बचाने के लिए खुद की परवाह किए बिना जिगर (Liver) का बड़ा हिस्सा दान कर दिया। अफसोस की बात है कि सोमवार सुबह भाई मौत से हार गया। जिस बहन ने अपना अंग दान किया उसकी 27 नवंबर को शादी होनी है। भाई की हालत बिगड़ने पर उसने अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। भाई की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। सबकी आंखें नम हैं, ग्रामीणों की नम आंखों से यही निकला कि ऐसी बहन हर किसी को नसीब हो। मामला नागल क्षेत्र के भलस्वा ईशापुर के राजपूत समाज के गजेंद्र की बेटी वैशाली का है, जिसे मुफलिसी में शिक्षा ग्रहण कर दिल्ली के एक विभाग में सरकारी नौकरी मिली। वैशाली की 27 नवंबर को शाद...