संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के अलीगढ़ के एक युवक की हरियाणा में मौत हो गई। इसके बाद से अलीगढ़ स्थित उसके गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि हरियाणा क्षेत्र के सोहना के पास मंगलवार को हादसे में जट्टारी के युवक की मौत हो गई। 11 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। वह दोस्तों के साथ कार से गुरुग्राम कपड़ों की खरीदारी करने गया था। दो दोस्तों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गांव जरतौली निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र स्वर्गीय मुनेश कुमार परिवार में इकलौता बेटा था। पिता की बीते दिनों बीमारी के चलते मौत हो गई। 22 नवंबर को उसकी शादी होनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। मंगलवार को वह अपने दोस्त महेश और भीमा चौहान व सचिन चौहान के साथ कार से गुरुग्राम (हरियाणा) में शादी के कपडे़ खरीदने गया था। वहां से वापस लौटत...