गोरखपुर, मई 9 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो में सोमवार की देर रात शादी समारोह से फोटो खींचकर लौट रहे युवक का कैमरा दो नकाबपोश बदमाश छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में परिचितों पर ही पुलिस को संदेह है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंकित गुप्ता ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह शादी विवाह में फोटो खींचते हैं। सोमवार की शाम शाहपुर के बिछिया में एक शादी समारोह में फोटो शूट करने गया था। आरोप है रात करीब दो बजे अपने सहयोगी मुकेश के साथ बातचीत करते हुए बाइक से वापस घर जा रहा था। रास्ते में गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला नरिया के पास दो अ...