आरा, नवम्बर 23 -- आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर के समीप शनिवार की रात सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। हादसे में उनके पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। रिश्तेदार के घर शादी समारोह से लौटने के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र को किसी तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी थी। मृत किसान बड़हरा थाना क्षेत्र के मीरगंज बभनगांवा गांव निवासी 76 वर्षीय दिनेश राय थे। जख्मी किसान के 22 वर्षीय पुत्र रोशन राय उर्फ भोला राय हैं। बताया जा रहा है कि किसान दिनेश राय अपने बेटे रोशन राय उर्फ भोला राय के साथ शनिवार की शाम अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव गये थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। आर...