रामपुर, नवम्बर 15 -- पटवाई से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बदायूं जिले के परिवार की बोलेरो को शुक्रवार तड़के रास्ते में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ने से एक ही परिवार के बारह लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को बोलेरो से निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, हादसे के बाद मौके पर बोलेरो की हालत देख राहगीरों के कदम ठिठक गए और भीड़ लगती चली गई। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे शाहबाद-रामपुर मार्ग पर रामगंगा पुल के समीप सड़क हादसा हुआ। बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र के धर्मपुर बिहारीपुर गांव निवासी परिवार के लोग शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के पैगूपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर किराए की बोलेरो से वापस लौट रहे थे। रामगंगा पुल के निकट पहुंचने पर उनकी बोले...