गोरखपुर, फरवरी 14 -- चिलुआताल, हिंदुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नम्बर एक स्थित एक मैरेज हाल के पास फोरलेन पर कार पिकअप से टकरा गई। कार में बैठे छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां 14 साल की मीनू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। शाहपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला परिवार शादी में गया था। परिवार गुरुवार को भोर में तीन से चार बजे के बीच शादी से घर लौट रहा था। नकहा ओवरब्रिज से आगे मैरेज हाल के पास उनकी कार एक पिकअप से टकरा गई। कार में बैठी मीनू (14) पुत्री महेन्द्र कुमार, पूजा पत्नी सुनील, दुर्गावती पत्नी स्व. बाबूलाल, सुनील पुत्र स्व. बाबूलाल, अंश पुत्र सुनील और चालक आशीष पुत्र अनिरुद्ध निवासी आवास विक...