निज संवाददाता, मई 30 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में धनगढहां चौक के समीप गुरुवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार टेंपो टकरा गया। हादसे में टेंपो चालक एवं दो सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग मोतिहारी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद सुबह घर लौट रहे थे। मृतकों में जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी कमच्छया साह के पुत्र दीपक कुमार (30) व आसनारायण साह के पुत्र यशराज कुमार (17) के अलावा सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राधेश्याम साह के पुत्र रितेश कुमार (10) एवं नितेश कुमार (15) शामिल हैं। घायलों में अमन कुमार, सुजल साह, मिथिलेश कुमार और रामजीवन कुमार शामिल है...