गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गिरिडीह जामताड़ा मुख्य पथ पर महेशमुंडा के पास बुधवार की देर रात कार ओर टोटो के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टोटो और कार दोनों सड़क के किनारे पलट गए। इस दुर्घटना में टोटो पर सवार गांडेय थाना क्षेत्र के बंधाबाद पंचायत के बड़कीटांड़ निवासी राजू दास, रुपलाल दास, दारा दास, थंबी दास आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को महेशमुंडा के आरोग्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें राजू दास की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। कार में सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। बताया जाता है कि टोटो सवार बेंगाबाद के पतरोडीह गांव में आयोजित शादी समारोह से बंधाबाद घर वापस लौट रहे थे। इस बीच रात्रि के लगभग साढ़े नौ बजे महेशमुंडा चौ...