बोकारो, मई 11 -- भंडारीदह। फुसरो-चन्द्रपुरा मुख्य सड़क मार्ग अन्तर्गत भंडारीदह सोनाडाली मंदिर की कुछ दूरी पर शुक्रवार की देर रात को शादी समारोह से वापस आने के दौरान सड़क हादसे में चारपहिया वाहन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को चन्द्रपुरा पुलिस एवं जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह के सहयोग से अस्पताल भेजा गया। इस सड़क हादसे में चारपहिया वाहन बोलेरो जेएच10एई 2611 पल्टी होकर सड़क से कुछ दूरी गड्ढे एवं झाड़ी में जा गिरी। वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा उस जगह हुआ जहां बीच सड़क पर पुलिया तो बनाया गया है लेकिन यहां पर सही ढंग से पुलिया के अगल-बगल ठेकेदार द्वारा सड़क को समतल नहीं किया गया बल्कि मुख्य सड़क पर ही गड्ढा छोड़ दिया गया है। यही वजह है इस पुलिया के पास अबतक कई सड़क हादसे हो चुके हैं। बताया जाता है देर रात ...