मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में शादी से लौट रही एक कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। गाड़ी सवार एक शादी से लौट रहे थे। देर रात हुए हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में छह लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से दंपति व पुत्री सहित तीन की मौत हो गई। जबकि तीन लोग चिंताजनक हालत में काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि जनपद बिजनौर के फिना रामपुर थाना शिवाला कला निवासी परिवार कोतवाली क्षेत्र क...