मैनपुरी, नवम्बर 18 -- मैनपुरी घिरोर मार्ग पर दन्नाहार नहर पुल के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर पुल के नीचे नहर के पानी में जा गिरी। जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। घटना मंगलवार तड़के 2:30 बजे की है। फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट 30 वर्षीय तरुण बघेल पुत्र विद्याराम बघेल निवासी शास्त्रीपुरम कॉलोनी मूल निवासी नगला कुंवर थाना नारखी फिरोजाबाद अपने साथी 29 वर्षीय अमित पुत्र राजीव निगम निवासी कुंज कॉलोनी फिरोजाबाद, राकेश पुत्र रामदयाल निवासी डीएम कंपाउंड फिरोजाबाद, उमेश तिवारी पुत्र रविशंकर तिवारी निवासी नेपाई थाना रामगढ़ फिरोजाबाद तथा रघुप्रताप निवासी कस्बा शिकोहाबाद औंछा थाना क्षेत्र में आयोजित शादी में भाग लेने आए थे। शादी ...