लखनऊ, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह शादी समारोह से लौट रहे बाराबंकी के निवासी एक युवक की कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में इलेक्ट्रीशियन अब्दुल सईद उर्फ शानू (32) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल कार चालक को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाराबंकी के लोनी कटरा के सरांय पांडेय निवासी अब्दुल हमीद के मुताबिक उनके गांव के अश्वनी पांडेय के बेटे की गोसाईंगंज के कबीरपुर में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए बेटा अब्दुल सईद उर्फ शानू (32) गांव के विकास के साथ कार से गया था। दावत से दोनों रात करीब तीन बजे लौट रहे थे। जब यह लोग सुलतानपुर हाईवे पर गोसाईंगंज स्थित आरएस हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी इनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार सवार लोग गंभीर रूप से घ...