एटा, दिसम्बर 7 -- एटा। हाइवे स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास जेसीबी की चपेट में आकर बाइक सवार बाबा-नाती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जेसीबी की कील नाती के पेट में घुसने ने दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। कोतवाली देहात के गांव नगला हमीर निवासी शांति स्वरूप (23) पुत्र हुब्बलाल, दादा हेत सिंह (65) के साथ शनिवार को दावत खाने के लिए गांव कुनावली आए थे। दावत खाने के बाद देर रात बाइक से गांव लौट रहे थे। हाइवे स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे। वही पर जेसीबी से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि जेसीबी की नुकीली वस्तु बाइकसवार शांतिस्वरूप के पेट में घुस गई। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को ...