इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता। मंगलवार रात भरेह क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे दो रिश्तेदारों की बाइक में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर मार दी। हादसे एक युवक घायल हो गया, जबकि उसका जीजा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। औरैया के गांव रजपुरा थाना अजीतमल निवासी गोविंद सिंह दोहरे की बेटी का लगुन मंगलवार को चकरनगर के राजपुर गांव निवासी रविंद्र दोहरे के बेटे को चढ़ने आया था। दिन में लगुन का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद देर शाम रिश्तेदार वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे भरेह से गढ़ा-कासदा रोड पर लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार जीजा और साले को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर ...