शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- मदनापुर, संवाददाता। दोस्त की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे युवक की शुक्रवार शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बेबर-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर कुदैया गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गुटेटी गांव निवासी गोविंद सिंह (25) पुत्र मुलायम सिंह शुक्रवार को अपने दोस्त रुखसाद की शादी में शामिल होने मदनापुर के ढिपिया गांव आया था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह कुदैया गांव के टोल टैक्स के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेट हाईवे की आपातकालीन सेवा टीम ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित ...