शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- मदनापुर, संवाददाता। थाना मदनापुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय रविरतन की मौत हो गई। ग्राम गिरधरपुर निवासी रविरतन मामा की लड़की की शादी में शामिल होकर कुतुआपुर, थाना कांट से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे फाजिलपुर गांव के पास अचानक सड़क पर आए अज्ञात गोवंश ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा भिड़ी, जिससे रविरतन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ समझ नहीं पाए। फाजिलपुर में कारखाना चलाने वाले एक स्थानीय व्यक्ति की नज़र सड़क किनारे पड़े घायल रविरतन पर पड़ी तो उसने तुरंत उनके पिता को फोन कर घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। थाना मदनापुर पुलिस ने घटना...