मिर्जापुर, जुलाई 13 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद परिवार वालों के शादी से मना करने पर एक प्रेमी युगल ने जिगना रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों प्रयागराज जिले के माण्डा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी थे। दोनों शुक्रवार की रात ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जिगना थाने की पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस शव का शिनाख्त करने के बाद परिवार वालों को सूचना दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवम सोनकर पुत्र नंदलाल नई दिल्ली मारुति कंपनी में काम करते थे। कुछ दिनों पूर्व वह अपने घर आया था। शिवम का अपने पड़ोस के गांव चकडीहा निवासी 19 वर्षीय अंजली से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े...