नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महेंद्रा पार्क स्थित होटल में सोमवार रात को एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। जांच में सामने आया है कि युवती ने शादी से मना कर दिया था, जिससे नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनसोहन गुप्ता के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मनसोहन परिवार सहित कानपुर के सिविल लाइंस इलाके में रहता था। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए जहांगीरपुरी निवासी युवती से हुई थी। बताया जाता है कि मनसोहन सोमवार को कानपुर से दिल्ली आया और महेंद्रा पार्क इलाके के होटल में ठहर गया। उसने युवती को भी मिलने के लिए बुला लिया। होटल स्टाफ ने बताया कि दोनों में शादी को लेकर विवाद हो रहा था। युवती शादी करने से मना कर रही थी। दोन...