लखनऊ, मई 20 -- माल कोतवाली में महिला ने घर में घुस कर बेटी से छेड़छाड़ करने वाले शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित कई दिनों से पीड़िता पर शादी करने का दबाव बना रहा था। वहीं, गुड़ंबा कोतवाली में पति ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। माल निवासी महिला के मुताबिक 18 वर्षीय बेटी को आशीष काफी वक्त से परेशान कर रहा है। कई बार युवती पर शादी करने का दबाव बना चुका है। जिसके लिए युवती का परिवार तैयार नहीं है। पीड़िता के मुताबिक 17 मई को युवती घर में थी। इस दौरान आरोपित आशीष घुस आया। आरोपित ने युवती से छेड़छाड़ की और मोबाइल पर बात करने के लिए कहा। मना करने पर धमकी दी। इस बीच युवती ने किसी तरह से शोर मचाया। हल्ला होने पर आशीष भाग गया। बेटी से शोहदे की करतूत पता चलने पर मां ने विरोध किया। इसके बाद से ही आरोपित और उसके पर...