अमरोहा, जुलाई 7 -- शादी का झांसा देकर प्रेमिका का शोषण करने के बाद युवक ने उससे किनारा कर लिया। प्रेमिका ने शादी के लिए दवाब बनाया तो आरोपी ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच दी। इतना ही नहीं अपने परिजनों से पांच लाख की फिरौती भी मांग ली। पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक बीती पांच जुलाई को रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगेश्वरी निवासी अरविंद ने थाने पर तहरीर दी कि उसके भाई हरिओम सैनी का अपहरण कर लिया गया है। दो जुलाई से हरिओम घर से लापता है। बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए आरोपी पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस हरिओम तक पहुंच गई। वह गुरुग्राम में छिपा बैठा था। उसने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी। बत...