अमरोहा, जुलाई 7 -- यूपी के अमरोहा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के शादी का दबाव बनाने से परेशान युवक ने एक ऐसा अनोखा प्लान बनाया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल युवक ने शादी से बचने के लिए खुद के ही अपहरण की कहानी रच डाली। यहां तक कि अपने परिवार से 5 लाख की फिरौती भी मांगी। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। ये मामला रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक बीती 5 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव गंगेश्वरी के रहने वाले अरविंद ने थाने पर तहरीर दी कि दो जुलाई से हरिओम घर से लापता है। काफा ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। किसी ने उसके भाई हरिओम सैनी का अपहरण कर लिया गया है। अरविंद के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल के जरिए आरोपी पांच लाख रुपये की फिरौती मां...