लखीमपुरखीरी, मई 5 -- सिंगाही। शादी से पांच दिन पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से रफूचक्कर हो गई। युवती के भाई ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव की दूसरे समुदाय की लड़की की पांच दिन बाद बारात आने वाली है। इससे पहले ही सोमवार को वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इससे उसके घर अफरा-तफरी मच गई। काफी खोजबीन के बाद लड़की के भाई ने गांव के ही अमित गौतम पर उसके बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इस पर रिपोर्ट कर लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि लड़की बरामद कर ली गई है। कागजों के आधार पर लड़की बालिग है। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...