बांका, मई 10 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शादी की तैयारी कर रही युवती की अर्थी उठ गई, इस घटना से लोग हतप्रभ हैं तथा गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका प्रीति कुमारी की मां आशा देवी अपने मायके में घर बना कर रहती थी तथा पति के निधन के बाद अपनी दो पुत्रियों का भरण-पोषण करने लगी। बड़ी बेटी के सयानी होने पर मां ने उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दी। खोजबीन के बाद शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में तय हुई। पिछले दिनों 27 अप्रैल को प्रीति का तिलक हो गया तथा शादी की तारीख 22 मई को तय हुई। प्रीति की मां तथा उनके परिजन शादी की तैयारी में जुट गए। सभी लोग इस शादी को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी तथा शव को उसके ही घर के नजदीक एक ...