अमरोहा, अप्रैल 30 -- रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर निवासी वीरवती अपने पिता रामपाल सिंह के साथ बुधवार दोपहर स्कूटी पर सवार होकर नगर आ रही थी। अलीगढ़ मार्ग पर हाकमपुर गांव के पास बाइक व स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। स्कूटी सवार वीरवती सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई। बाइक सवार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बाइक व स्कूटी सवार की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जाता है कि छह मई को वीरवती की बारात आ रही है। वह दहेज का सामान खरीदने के लिए अपने पिता के साथ नगर आ रही थी। वीरवती लठीरा माफी गांव में संचालित पीएचसी पर सीएचओ के पद पर तैनात है। फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।...