रांची, मई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव में रहने वाली वीणा कुमारी के साथ उसके होने वाले पति और देवर ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। होने वाले पति हुंडरू निवासी रामकुमार साहू ने भाई राजन कुमार साहू के साथ वीणा को उसके पिता की आधी संपत्ति नाम करने और ऐसा नहीं होने पर विवाह नहीं करने की पहले धमकी दी। इसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट की। युवती पर चापड़ से वार भी किया, जिससे वीणा का भाई रामू जख्मी हो गया। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर रामकुमार और राजन के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि विवाह तय होने के बाद से ही होने वाले पति रामकुमार सूचक को कॉल कर मिलने के लिए बाहर बुलाने का दबाव बनाते रहता था। इससे इंकार करने पर दोनों नामजद गुरुवार को सूचक के आवास पर पहुंचे व पिता की आधी संपत्ति उनके नाम...