हरदोई, अक्टूबर 10 -- पाली। आलू का खेत देखने गए एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, युवक की शादी अगले माह नवम्बर में होनी थी। गांव खनिकलापुर निवासी योगेश मिश्रा उर्फ धुन्नी खेती किसानी के साथ दूध डेयरी का काम करता था। योगेश की शादी तय हो चुकी थी। बुधवार शाम को योगेश की कुछ तबियत खराब हो गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक, घर पर बिना बताए योगेश रात आठ बजे के आसपास खेतों की तरफ निकल गया था। रात दस बजे के करीब योगेश का बड़ा भाई देवेश आलू का खेत देखने गया तो उसने योगेश को औधे मुंह खेत पर पड़ा देखा। इसके बाद उसे उठाकर डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। योगेश चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...