बुलंदशहर, जुलाई 23 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीय युवती अपनी शादी से पहले लाखों की नगदी-जेवरात लेकर लापता हो गई। पीड़ित पक्ष ने गांव सनौटा के युवक पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 22 जुलाई की दोपहर उसका परिवार पशुओं की देखरेख में लगा हुआ था। उसी दौरान गांव सनौटा निवासी आरोपी शिवम पुत्र यशपाल वहां पहुंचा और उसकी 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उनकी पुत्री घर से करीब 15 तोले सोने के जेवरात और पांच लाख रुपए की नगदी भी ले गई है। पीड़ित में बताया कि नवंबर माह में लड़की की शादी के लिए उक्त जेवरात और नगदी रखी हुई थी। देहात पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क...